मुंबईः महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के बीच, शहर में फिल्मों, टीवी शो आदि की शूटिंग के लिए इजाजत देने के बाद, फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने कहा कि वह अपनी अपकमिंग मल्टीस्टारर 'मुंबई सागा' को पूरा करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद जा रहे हैं.
संजय ने बताया, 'हमारा पोस्ट प्रोडक्शन पूरी रफ्तार से काम कर रहा है और मेरी टीम बाकी बचे हिस्से की शूटिंग के लिए पहले ही तैयारी कर रही है. मेरी टीम सिर्फ एक काम करने जा रही है, वह ये कि जब हम रामोजी फिल्म सिटी जाएंगे तब वह बाकी बचे काम को बैलेंस करेंगे. हमें दो सेट्स पर काम करना है, तो हम वो दो सेट रखेंगे और उन दरवाजों के भीतर बाहर से कोई नहीं आएगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'यहां से जो लोग जा रहे हैं वो भी निश्चित हैं. ये एक सुरक्षा का भाव महसूस कराएगा जो शायद मुंबई में न हो, जहां शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोग आते हैं, और सभी जरूरी सावधानियों के साथ भी, कोई 100 प्रतिशत तो निश्चित नहीं हो सकता. मैं अपनी कास्ट और सीनियर टेक्नीशियन्स को ये रिस्क लेने नहीं दे सकता.'