संजय दत्त की मराठी फिल्म 'बाबा' साउथ कोरिया में हुई रिलीज - Sanjay Dutt's first Marathi production Baba
एक्टर संजय दत्त के प्रोडक्शन में बनी पहली मराठी फिल्म 'बाबा' को शनिवार के दिन दक्षिण कोरिया में रिलीज किया गया. फिल्म में दीपक डोबरियाल मुख्य किरदार में हैं. भारत में यह फिल्म 2 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है.
सियोल: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के प्रोडक्शन में बनी पहली मराठी फिल्म 'बाबा' शनिवार को दक्षिण कोरिया में रिलीज हुई. एक मध्यवर्गीय परिवार की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म संजय दत्त के प्रोडक्शन तले बनी है और इसका वितरण इंडीवुड डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क (आईडीएन) द्वारा किया गया है.
भारत में यह फिल्म 2 अगस्त को बड़े पर्दे पर आई. इसके बाद संजय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को साझा कर फिल्म को सराहने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया.
इस वीडियो में उन्होंने कहा, "सभी को हैलो और नमस्कार। 'बाबा' पहली मराठी फिल्म है जिसे मैंने प्रोड्यूस किया है. बेहतरीन रिव्यूज के लिए मैं मीडिया को और दर्शकों को उनके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."