दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

संजय दत्त की फिल्म 'घुड़चड़ी' की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हुआ - फिल्म घुड़चड़ी

'घुड़चड़ी' ने अपना पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है. यह आयोजन दिल्ली और जयपुर में 19 दिनों तक चला.

Sanjay Dutt
संजय दत्त

By

Published : Mar 16, 2022, 2:04 PM IST

मुंबई : अभिनेता संजय दत्त, रवीना टंडन, खुशहाली कुमार और पार्थ समथान अभिनीत फिल्म 'घुड़चड़ी' ने अपना पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है. यह आयोजन दिल्ली और जयपुर में 19 दिनों तक चला. बिनॉय गांधी निर्देशित दीपक कपूर भारद्वाज और बिनॉय गांधी द्वारा लिखित फिल्म मस्ती, रोमांस और ड्रामा से भरपूर एक रोलरकोस्टर राइड है.

'घुड़चड़ी' गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और टी-सीरीज और कीप ड्रीमिंग पिक्च र्स के बीच एक सह-उत्पादन है. यह भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निधि दत्ता और बिनॉय गांधी द्वारा निर्मित है. 'घुड़चड़ी' के अलावा संजय और रवीना 'केजीएफ चैप्टर 2' में भी साथ नजर आएंगे.

इससे पहले फिल्म के 39 सेकेंड के टीजर में फिल्म की स्टारकास्ट के नाम सामने आए थे. फिल्म संजय दत्त और रवीना टंडन के अलावा, गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार, टीवी एक्टर पार्थ समथान, दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी कोहली अहम किरदार में नजर आने वाली हैं.

इस फिल्म से टीवी एक्टर पार्थ समाथान अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. इससे पहले एक्टर तीन वेब-सीरीज में नजर आ चुके हैं.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान OTT एप SRK+ को लेकर हुए परेशान तो अजय देवगन ने कहा सॉरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details