मुंबई: स्वर्गीय अभिनेता सुनील दत्त की 91वीं जयंती पर उनके बेटे संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर इस खास मौके को ध्यान में रखते हुए एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की.
तस्वीर में छोटे से संजय को अपने पिता के बगल में खड़े देखा जा सकता है और उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान भी नजर आ रही है.
संजय ने एक रेड हार्ट ईमोजी के साथ तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'आप हमेशा से मेरी ताकत और खुशी के स्त्रोत रहे हैं. हैप्पी बर्थडे डैड!'
अपने दादा को याद करते हुए संजय की बेटी त्रिशाला दत्त कमेंट करती हैं, 'हैप्पी बर्थडे दादा जी.'
सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने भी इस दिन अपने पिता को याद किया.
वह लिखती हैं, 'वह अकेले नहीं थी, बल्कि उसके पीछे उसके पिता के प्यार के रूप में उसकी जिंदगी में शक्ति का सबसे बड़ा स्त्रोत खड़ा रहा - हार्पर ली. थैक्यू डैड.. मेरे लिए शक्ति का वह स्त्रोत बने रहने के लिए.'
वेटरन स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने भी दत्त साहब को याद करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'एक अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, सज्जन राजनेता और महान इंसान स्वर्गीय #सुनीलदत्त को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर ट्रिब्यूट और प्रार्थनाएं. बहुतों ने उनसे काफी कुछ सीखा है लेकिन मेरे लिए वह मेरी प्रेरणा के स्रोत थे...'
पढ़ें- आयुष्मान बने 'जोकर', तस्वीर साझा कर जताई विलेन बनने की इच्छा
साल 2005 में, 25 मई को दिल का दौरा पड़ने के कारण मुंबई में सुनील दत्त का निधन हुआ था. वह 'हमराज', 'रेशमा और शेरा', 'गुमराह', 'मेरा साया', 'मदर इंडिया', 'वक्त', पड़ोसन' और 'साधना' जैसी फिल्मों में अपने बेहतर अभिनय के लिए याद किए जाते हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)