मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सजंय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त इस वक्त अपने बच्चों के साथ दुबई में समय व्यतीत कर रहे हैं.
खबरों की मानें तो संजय दत्त को अपने बच्चों की याद आ रही थी इसलिए वह उनसे मिलने दुबई गए हैं, हालांकि वह 10 दिनों में मुंबई वापस आ जाएंगे.
संजय दत्त बच्चों से मिलकर काफी खुश हैं. जिसकी झलक मान्यता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है.
मान्यता ने अपने इंस्टग्राम अकांउट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पूरे परिवार के साथ दिख रही हैं.
साझा की गई इस तस्वीर में संजय दत्त, मान्यता और दोनों बच्चे इकरा और शहरान दत्त नज़र आ रहे हैं. जिसमें साफ-साफ देखने को मिल रहा है कि संजय अपने बच्चों के साथ कितने खुश हैं.
फोटो शेयर करते हुए मान्यता ने कैप्शन में लिखा, 'आज... मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे ये परिवार तोहफे के रूप में दिया. कोई शिकायत नहीं.. कोई रिक्वेस्ट नहीं... हम साथ हैं और हमेशा रहेंगे. आमीन.'
बता दें, बीते महीने ही संजय दत्त ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकारी दी थी कि वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं. संजय ने बताया कि वह इलाज करवाने जा रह हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी बीमारी को लेकर कोई जिक्र नहीं किया था.
बाद में खबर आई कि संजय दत्त को कैंसर है. फिर मान्यता दत्त ने बयान जारी कर कहा कि संजय की बीमारी के बारे में किसी भी तरह की अफवाहों पर भरोसा नहीं किया जाए.
संजय का इलाज फिलहाल मुंबई कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है. लेकिन खबरों के मुताबिक बाबा अपना इलाज करवाने न्यूयॉर्क जा सकते हैं.
पढ़ें : नवाजुद्दीन की फिल्म 'सीरियस मैन' का मजेदार ट्रेलर रिलीज
वर्कफ्रंट की बात करें तो, संजय दत्त की फिल्म 'सड़क 2' हाल ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और आगे आने वाले समय में वह 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'तोरबाज', 'केजीएफ: चैटर 2', 'शमशेरा' और 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.