दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जन्मदिन पर पत्नी और बच्चों को मिस कर रहे संजय दत्त - happy birthday sanjay dutt

संजय दत्त आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. मगर इस बार संजय दत्त को अपना जन्मदिन फैमिली के बिना ही मनाना पड़ रहा है. दरअसल मान्यता दोनों बच्चों के साथ दुबई में हैं और संजय दत्त मुंबई में हैं. ऐसे में अपने इस खास दिन पर अभिनेता अपने परिवार को बहुत मिस कर रहे हैं.

sanjay dutt misses wife maanayata and kids on birthday
sanjay dutt misses wife maanayata and kids on birthday

By

Published : Jul 29, 2020, 10:15 PM IST

मुंबई : अभिनेता संजय दत्त का आज (बुधवार को) जन्मदिन है. इस अवसर पर अभिनेता अपने परिवार से दूर हैं, इसलिए वह पत्नी और बेटी को मिस कर रहे हैं.

दुबई में संजय की पत्नी मान्यता और बच्चे लॉकडाउन में फंसे हुए हैं.

संजय दत्त ने कहा, "इस साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, जबसे मैं अपना जन्मदिन मना रहा हूं, तब से इस बार का एहसास अलग है. क्योंकि मैं अपना जन्मदिन अपने परिवार से दूर मना रहा हूं, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में हम ज्यादा दूर नहीं हैं. शुक्र है कि हाल ही में हमनें इसी तरह से मान्यता का जन्मदिन मनाया था."

उन्होंने कहा, "मैं पहले से ही बैक-टू-बैक शूटिंग कर रहा था, लेकिन लॉकडाउन के कारण मैं अकेला पड़ गया. मैं हमेशा उन्हें मिस करता हूं कि काश इन महीनों में उनके साथ समय बिता पाता, लेकिन उनकी सुरक्षा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है."

अभिनेता अपने भविष्य को लेकर बहुत सकारात्मक हैं.

उन्होंने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि हम जब फिर मिलेंगे तो, पहले जैसा सेलिब्रेशन होगा. मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने विश किया. सुरक्षित रहिए."

संजय के इस स्पेशल-डे पर उनकी पत्नी मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर संजय दत्त को हग किए हुए एक तस्वीर शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे लव. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मिसिंग यू.'

संजय की बड़ी बेटी त्रिशला दत्त ने भी पिता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो पापा ड्यूक्स. ईश्वर आपको स्वस्थ, खुशहाल और लंबी उम्र दे. मैं आपसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं और हमेशा-हमेशा के लिए करती रहूंगी. यह अनंत है. चीयर्स पॉप्स. - कुछ देर में आपसे फेसटाइम पर मिलती हूं!!! आपका दिन अच्छे से बीते! हैशटैग बर्थडेबॉय, हैशटैगलियो हैशटैगलायनकिंग हैशटैगलवयू."

ABOUT THE AUTHOR

...view details