मुंबई : अभिनेता संजय दत्त का आज (बुधवार को) जन्मदिन है. इस अवसर पर अभिनेता अपने परिवार से दूर हैं, इसलिए वह पत्नी और बेटी को मिस कर रहे हैं.
दुबई में संजय की पत्नी मान्यता और बच्चे लॉकडाउन में फंसे हुए हैं.
संजय दत्त ने कहा, "इस साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, जबसे मैं अपना जन्मदिन मना रहा हूं, तब से इस बार का एहसास अलग है. क्योंकि मैं अपना जन्मदिन अपने परिवार से दूर मना रहा हूं, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में हम ज्यादा दूर नहीं हैं. शुक्र है कि हाल ही में हमनें इसी तरह से मान्यता का जन्मदिन मनाया था."
उन्होंने कहा, "मैं पहले से ही बैक-टू-बैक शूटिंग कर रहा था, लेकिन लॉकडाउन के कारण मैं अकेला पड़ गया. मैं हमेशा उन्हें मिस करता हूं कि काश इन महीनों में उनके साथ समय बिता पाता, लेकिन उनकी सुरक्षा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है."
अभिनेता अपने भविष्य को लेकर बहुत सकारात्मक हैं.
उन्होंने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि हम जब फिर मिलेंगे तो, पहले जैसा सेलिब्रेशन होगा. मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने विश किया. सुरक्षित रहिए."
संजय के इस स्पेशल-डे पर उनकी पत्नी मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर संजय दत्त को हग किए हुए एक तस्वीर शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे लव. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मिसिंग यू.'
संजय की बड़ी बेटी त्रिशला दत्त ने भी पिता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो पापा ड्यूक्स. ईश्वर आपको स्वस्थ, खुशहाल और लंबी उम्र दे. मैं आपसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं और हमेशा-हमेशा के लिए करती रहूंगी. यह अनंत है. चीयर्स पॉप्स. - कुछ देर में आपसे फेसटाइम पर मिलती हूं!!! आपका दिन अच्छे से बीते! हैशटैग बर्थडेबॉय, हैशटैगलियो हैशटैगलायनकिंग हैशटैगलवयू."