मुंबईः अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म 'पानीपत' से लीड एक्टर्स संजय दत्त और कृति सनोन ने सोमवार को फिल्म से अपना फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. संजय दत्त जहां निर्भिक योद्धा 'अहमद शाह अबदाली' बने हैं तो वहीं कृति सनोन अपने 'पार्वती बाई' के कैरेक्टर में पूरी तरह फिट बैठ रहीं हैं.
संजू बाबा ने अपने कैरेक्टर के फर्स्ट लुक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'अहमद शाह अबदाली- मौत तब आती है जब उसकी परछाई हार जाती है. पानीपत ट्रेलर कल रिलीज. #पानीपत लुक.'
'पानीपत' से संजय दत्त और कृति सनोन का फर्स्ट लुक रिलीज - पानीपत से अर्जुन कपूर का फर्स्ट लुक आउट
संजय दत्त और कृति सनोन स्टारर अपकमिंग पीरियड-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' के मेकर्स ने फिल्म से लीड एक्टर्स संजय दत्त और कृति सनोन का फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया.
sanjay dutt kriti sanon first look from paniapt
पढ़ें- 'पानीपत' का पोस्टर रिलीज, पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है फिल्म
फिल्म में एक और लीड रोल निभा रहे अर्जुन कपूर का भी वॉरियर अवतार वाला फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ जिसमें वह गोल्डन मुकुट पहने 'सदाशिव राव भाउ' के किरदार में नजर आ रहे हैं.