टीजर रिलीज के मौके मौके पर एक खास नजारा देखने को मिला जहां संजय दत्त ने माधुरी दीक्षित को मैम कहकर बुलाया.
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त फिल्म कलंक के टीज़र लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. फिल्म कलंक के ट्रेलर लॉन्च पर पत्रकारों से हुई खास बातचीत में संजय दत्त ने कहा कि उन्हें माधुरी मैम के साथ काम करके मजा आया. उन्होंने माधुरी दीक्षित को माधुरी मैम कहकर पुकारा.
बता दें, करीब 20 सालों से भी ज्यादा समय के बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म खलनायक के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया था और दोनों के बीच दूरियां आ गई थी. इस दूरी के पहले एक दौर में दोनों के करीबी रिश्ते भी रहे थे.
टीज़र लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म कलंक को लेकर आगे बातचीत में संजय दत्त ने बताया कि वो माधुरी दीक्षित के साथ आगे भी काम करने की इच्छा रखते हैं. इस मौके पर वरुण धवन ने संजय दत्त के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वो सेट पर भी माधुरी दीक्षित को माधुरी मैम कहकर पुकारते थे.
फिल्म के टीजर में सभी स्टार्स को बराबर जगह देने की कोशिश की गई है. बैकग्राउंड म्यूजिक के बीच सिर्फ दो डायलॉग्स सुनाई देते हैं. 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही कलंक में संजय-माधुरी के अलावा आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं.