मुंबईः आगामी एक्शन-ड्रामा 'ब्लॉकबस्टर गैंग' के निर्माता संदीप सिंह (Sandip Ssingh) ने बताया कि देशभर में लॉकडाउन हटने के बाद जल्द से जल्द शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में हैं.
फिल्म निर्माता के मुताबिक, अगर सबकुछ ठीक रहा तो टीम जुलाई-अगस्त में शूटिंग शुरू करने की योजना बना रही है.
दत्त और आनंद पंडित द्वारा सह-निर्मित फिल्म की कहानी तीन डॉन और उनकी गैंग के बारे में है, जो एक दिन डॉन बनने का ख्वाब देखते हैं.
सिंह ने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद फिल्म की पूरी कास्ट तय की जाएगी.
उन्होंने पीटीआई को बताया, 'हम उसके बाद ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे. जैसे ही हमें सभी अभिनेताओं की डेट्स मिल जाएंगी, शुरूआत करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी. अगर सबकुछ ठीक रहा तो हम जुलाई-अगस्त में शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं.'