मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सेहत हाल ही में खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.
जिसके बाद वह अपने घर पर कंप्लीट रेस्ट कर रहे हैं. अस्पताल से छुट्टी के मिलने के बाद अभिनेता के फैंस ने राहत की सांस ली थी.
लेकिन संजू बाबा ने कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस की चिंता बढ़ सकती है.
संजय ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मेरे दोस्तों, चिकित्सा उपचार के लिए मैं कुछ दिनों के लिए अपने काम से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वे बिल्कुल भी चिंता ना करें और अनावश्यक अटकलें ना लगाएं. आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ मैं जल्द ही वापस लौटूंगा.'