दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

संजय दत्त कैंसर के इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुए भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को बीते दिनों ही फेफड़ों का कैंसर डायग्नोज हुआ था. अब संजय दत्त अपना इलाज कराने के किए आज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.

Bollywood actor Sanjay Dutt Kokilaben Dhirubhai
Bollywood actor Sanjay Dutt Kokilaben Dhirubhai

By

Published : Aug 18, 2020, 9:06 PM IST

मुंबई: फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त अपना इलाज कराने के किए आज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हो गए.

बीते दिनों ही एक्टर को स्टेज-3 का लंग कैंसर डायग्नोज हुआ था. खबरें थीं कि एक्टर अपने इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं.

इससे दो दिन पहले संजय सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी के लक्षणों के साथ मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. इसके बाद उनका कोविड टेस्ट लिया गया जो निगेटिव आया था.

इसी कड़ी में आज शाम तकरीबन 7.00 बजे संजय दत्त बांद्रा के इम्पीरियल हाइट बिल्डिंग से अस्पताल में भर्ती होने के लिए नीचे उतरे, तो उन्हें बाय कहने के लिए उनकी पत्नी मान्यता दत्त, उनकी दोनों बहनें - प्रिया दत्त, नम्रता दत्त भी नजर आईं और साथ ही उनके कुछ करीबी भी दिखाई दिए.

उस वक्त संजय दत्त काफी शांत नजर आ रहे थे और जाते जाते उन्होंने वहां इकट्ठा फोटोग्राफर्स को विक्टरी का साइन दिखाते हुए अपने लिए दुआ करने की बात भी कही.

फिलहाल कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी ने‌ संजय दत्त के इलाज को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है और न ही ये बताया है कि वह कब तक इस अस्पताल में अपना इलाज कराएंगे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की फिल्में 'सड़क 2' और 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' आने वाली हैं. इसके अलावा वह 'केजीएफ 2' में विलेन अधीरा का किरदार निभाते दिखाई देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details