मुंबई : कुछ दिन पहले खबर आई थी कि संजय दत्त अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि ये तोहफा पाने के लिए फैंस को और इंतजार करना पड़ेगा. एक्टर संजय दत्त ने अपने जन्मदिन पर अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म प्रस्थानम के टीजर को रिलीज करने का फैसला किया था. ये फिल्म साल 2010 में आई कल्ट क्लासिक तेलुगू फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक है.
खबर के मुताबिक, मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी शेमारू ने संजय दत्त, उनकी पत्नी मान्यता और फिल्म के डायरेक्टर देवा कट्टा को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस के मुताबिक ओरिजिनल फिल्म के राइट्स शेमारू के पास हैं और इसके चलते संजय और बाकी लोगों को इस फिल्म का रीमेक बनाने का कोई हक नहीं है. ये नोटिस सोमवार को भेजा गया था और अब जाकर संजय को डिलीवर हुआ है. संजय, मान्यता और देवा से इस नोटिस का जवाब 72 घंटों में देने की मांग की गई है.