मुंबई : फिल्म 'दिल बेचारा' में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की को-स्टार अभिनेत्री संजना सांघी ने फिल्म के सेट से सुशांत की अनदेखी तस्वीर साझा की.
संजना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें अभिनेत्री, सुशांत और फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा के साथ खुशी के पल को साझा करते नजर आ रही हैं.
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "अभी इस तस्वीर को खोजा, जिसे मैंने खुद कभी नहीं देखा. मैं उस पल को याद कर रही हूं. सेट पर हमारा दिन काफी अच्छे से गुजरा था. वे दोनों मेरे द्वारा किए गए या कहे गए किसी बात का मजाक उड़ा रहे हैं .. जो हम रोज करते थे."
बता दें, सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.