दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सानिया मिर्जा और अथिया शेट्टी ने 'सेव द चिल्ड्रन' के लिए मिलाया हाथ - सेव द चिल्ड्रन

मुंबई: फेमस टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता माना शेट्टी के 'सेव द चिल्ड्रन' मुहिम के लिए हाथ मिलाया है.

Sania Mirza Athiya Shetty

By

Published : Feb 9, 2019, 12:48 PM IST

माना शेट्टी अभिनेत्री अथिया शेट्टी की मां हैं. उन्होंने बच्चों के साथ एक खास विज्ञापन की शूटिंग की है और धन जुटाने के लिए जीवनशैली प्रदर्शनियों का आयोजन करेंगी.


माना की आराइश 'सेव द चिल्ड्रन इंडिया' की धन जुटाने वाली शाखा रही है और द लेबल बाजार के साथ सहयोग से वे अलग-अलग दर्शकों तक पहुंचने का प्रयास करते हैं.


अथिया ने एक बयान में कहा, "आय का उपयोग बस्तियों में रहने वाली किशोरियों और युवा महिलाओं के व्यावसायिक प्रशिक्षण और गरीब परिवारों से आने वाले विशेष बच्चों की शिक्षा के लिए किया जाता है."


उन्होंने कहा, "हम आराइश एक्स द लेबल बाजार के मंच का इस्तेमाल सोशल मीडिया अभियान और रचनात्मकता के माध्यम से करते हैं." अथिया ने ये भी बताया कि सानिया इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details