मुंबई : अभिनेत्री संदीपा धर ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही अलग अंदाज में 1960 के दशक का दौरा किया.
दरअसल, संदीपा ने इंस्टाग्राम पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज की वीडियो को साझा किया, जिसके बैकग्राउंड में उन दिनों आई फिल्म 'हम दोनों' का गाना 'अभी ना जाओ छोड़ कर' बज रहा है.
वीडियो कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "अगर हम पुराने दौर की सैर करना चाहते हैं, तो संगीत सबसे बेहतर तरीका है..महज एक गाने से आप पुरानी बातों को याद कर सकते हैं या आने वाले समय का ख्वाब सजा सकते हैं. मोहम्मद रफी साहब और आशा भोंसले जी के साथ साठ के दशक का दौरा. हैशटैगमेलोडिजफ्रॉमहेवेन हैशटैगस्टेहोमस्टेसेफ."
संदीपा धर की इस वीडियो को अब तक 22.3 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और लाइक करने का सिलसिला अभी भी जारी है.
इनपुट - आईएएनएस