मुंबईः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते रुकने वाले प्रोजेक्ट्स में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और हॉलीवुड फिल्म कंपनी यूनिवर्सल पिकचर्स के प्रोजेक्ट भी शामिल हो गए हैं. वहीं देश के राज्यों में सिनेमाघरों को बंद कर दिए जाने के बाद परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है.
सरकारी प्रतिबंध और सुरक्षा की वजह से नेटफ्लिक्स ने अपने आगामी सीरीज और फिल्मों के प्रोडक्शन को यूएस और कनाडा में दो हफ्तों के लिए बंद कर दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म निर्माण की बहुत बड़ी कंपनी डिजनी ने भी अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम रोक दिया है जिसमें 'फ्रोजन 2' प्रमुख नाम हैं.
भारत में भी 30 या 31 मार्च तक कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज समेत सिनेमाघरों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है जिनमें दिल्ली, केरल, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र और तेलंगाना भी शामिल है.
पढ़ें- कोरोना वायरस के बावजूद 'अंग्रेजी मीडियम' ने पहले दिन कमाए 4.03 करोड़