दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'संदीप और पिंकी फरार' ट्रेलर में दिखी रोचक ड्रामा की झलक - संदीप और पिंकी फरार ट्रेलर

'संदीप और पिंकी फरार' फिल्म के निर्माताओं ने अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के कैरेक्टर पोस्टर साझा करने के एक दिन बाद ही फिल्म का रोचक ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. दिबाकर बनर्जी की फिल्म में 'इश्कजादे' की लीड जोड़ी तीसरी बार साथ काम कर रही है.

ETVbharat
'संदीप और पिंकी फरार' ट्रेलर में दिखी रोचक ड्रामा की झलक

By

Published : Mar 4, 2020, 3:31 PM IST

मुंबईः 'संदीप और पिंकी फरार' के ट्रेलर में साजिश से भरपूर ड्रामा की झलक दिखाई गई है. फिल्म में अर्जुन और परिणीति लीड रोल निभा रहे हैं.

अभी रिलीज हुए ट्रेलर में दिबाकर बनर्जी के थ्रिलर वर्ल्ड की झलक देखी जा सकती है. फिल्म में परिणीति संदीप कौर की भूमिका निभा रही हैं, जो कि दिल्ली से भागने में अर्जुन के कैरेक्टर पिंकी धय्या से मदद मांगती है.

रोचक थ्रिलर फिल्म में कपूर अंडरकवर कॉप का रोल प्ले करते हैं, वहीं अपनी पहचान छुपाने के लिए चोपड़ा कोरपोरेट में काम करने का नाटक करती है.

'संदीप और पिंकी फरार' ट्रेलर हाल ही में सामने आए कई ट्रेलर्स में से बेहतरीन थ्रिलर है. 2 मिनट 27 सेकेंड के लंबे वीडियो का मकसद फिल्म में होने वाले भरपूर ड्रामे की झलक दिखाना है.

पढ़ें- 'संदीप और पिंकी फरार' : अर्जुन और परिणीति ने साझा किए एक-दूसरे के कैरेक्टर पोस्टर

जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, जोड़ी को इंडिया के उत्तरी पहाड़ी वाले शहरों में पाया जाता है, और वे सीमा को पार करने की कोशिश करते हैं.

कहानी लीड जोड़ी के बीच प्यार-और नफरत के इर्द-गिर्द घूमती है. जैसा कि दिखाया भी गया है कि ट्रेलर के अंत में अर्जुन करीब-करीब परिणीति को मार ही चुके होते हैं.

'संदीप और पिंकी फरार' को आदित्य चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन बैनर यश राज फिल्म्स के तले निर्मित किया है.

कपूर और चोपड़ा के अलावा फिल्म में अर्चना पूरन सिंह, संजय मिश्रा, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी अहम रोल में हैं.

फिल्म 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details