दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सैंडलवुड ड्रग केस : संजना गलरानी, ​​रागिनी द्विवेदी की जमानत याचिका खारिज - Ragini Dwivedi's bail plea rejected

बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने हाई-प्रोफाइल सैंडलवुड ड्रग्स मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी द्वारा दायर अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी है.

Sandalwood Drug Case: Sanjjanaa Galrani, Ragini Dwivedi's bail plea rejected
सैंडलवुड ड्रग केस : संजना गलरानी, ​​रागिनी द्विवेदी की जमानत याचिका खारिज

By

Published : Oct 28, 2020, 10:30 PM IST

मुंबई :बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने सोमवार को कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी को हाई-प्रोफाइल सैंडलवुड ड्रग्स मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया है.

बता दें कि विशेष नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अदालत ने इस मामले में दो आरोपियों, विनय कुमार और शिवा प्रकाश द्वारा दायर अग्रिम जमानत की अर्जी को भी खारिज कर दिया है.

इस मामले में अभिनेता विवेक ओबेरॉय के बहनोई आदित्य अल्वा की भी तलाश पुलिस कर रही है. मामले के अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई 30 सितंबर को होगी.

बता दें कि संजना गलरानी और उनकी मां को ड्रग मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए 9 सितंबर को सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. बाद में पूछताछ के लिए मां-बेटी की जोड़ी को चामराजपेट में सीसीबी कार्यालय भेजा गया था.

पढ़ें :गोवा के मंत्री की दो टूक- धर्मा प्रोडक्शन को माफी मांगनी होगी या जुर्माना भरें

रागिनी को ड्रग मामले में कथित रूप से शामिल होने के कारण 7 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इस मामले के संबंध में अब तक हाई-प्रोफाइल पार्टी प्लानर वीरेन खन्ना, कथित ड्रग पैडलर्स लुम पीपर सांबा, राहुल टोंस, प्रशांत रांका और नियाज को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details