हैदराबाद :सना खान ने ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ दी है, लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. शादी के बाद सना ने ऐलान कर दिया था कि अब वह एक्टिंग नहीं करेंगी. इस वक्त वह अपने पति अनस सैयद के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं. सना ने अपने हॉलिडे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है जो कि काफी मज़ेदार है. सना ने वीडियो में लिखा ''reality vs expectations'
इस वीडियो में सना झूला झूल रही हैं और उनके शौहर अनस उन्हें झूला झुलाते दिख रहे हैं. शुरुआत में सब ठीक लगता है लेकिन अनस फिर इतनी जोर-जोर से झूला झुलाने लगते हैं कि सना चकरा जाती हैं. वह अम्मी-अम्मी चिल्लाती रहती हैं और उनकी हंसी नहीं रूकती. वहीं अनस कहीं भी झूला रोकने के मूड में नज़र नहीं आते और तेज़ी से झूले को धक्का देने लगते हैं. सना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, मैं तो प्यार और जेंटलनेस चाह रही थी लेकिन मुझे क्या मिला पागलपन. मेरा जबड़ा अब तक दुख रहा है.