हैदराबाद : अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने खुलासा किया है कि उन्होंने दूसरी प्रेगनेंसी के तुलना पहली प्रेगनेंसी बहुत संघर्ष किया था.
अपनी मातृत्व यात्रा के बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें अपने बदले हुए शरीर को अपना ने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा क्योंकि उनका वजन 105 किलो हो गया था, जिसके कारण वह डिप्रेशन में चली गईं थी.
उन्होंने बताया कि जब वह अपने पहले बच्चे हंस से प्रेग्नेंट थीं तब उन्हें लगा कि वह पेज 3 मॉम्स की तरह फटॉग्रफर्स को परफेक्ट बम्प के साथ पोज देंगी. उनके विचार बॉलिवुड से प्रभावित थे.
पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के एक कोविड-19 देखभाल केन्द्र को दो करोड़ रुपये दिए दान
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन 9 महीने बाद, मेरा वजन 105 किलो था. और जब मैंने अपने बच्चो को हाथ में लिया मुझे खुशी नहीं हुई. मैं पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझने लगी. मेरे पति अक्षय ने डायपर बदलने से ले कर बच्चे को खाना खिलाने तक का काम किया. और मैं यह सोचने में समय बिता देती थी कि बाकी अभिनेत्रियां कैसे प्रेगनेंसी के तुरंत बाद शेप में वापस आ जाती है.
समीरा ने आगे बताया, 'मेरी सास ने कहा, तुम्हारा बच्चा हेल्दी है, तुम्हारा पति सपॉर्टिव है तो तुम परेशान क्यों हो? मेरे पास कोई जबाव नहीं था. मैं डिस्चार्ज होने के बाद रोती था. मैं हंस के साथ नहीं होने पर दोषी महसूस कर रही थी. यह एक साल तक चलता रहा. मैं अक्सर टूट जाती थी. मैं फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह से कट गई थी. मेरा वजन अभी भी 105 किलोग्राम था और मुझे एलोपेसिया एरियाटा हुआ था. मेरे सिर के बाल झड़ रहे थे.'
बता दें कि समीरा दो साल तक फैंस की नजर से गायब रहने के बाद सोशल मीडिया पर वापसी की. अभिनेत्री ने बताया कि शुरुआत में 90% उनके फॉलोवर्स पुरुष थे लेकिन अब, उनमें से 70% महिलाएं हैं और वह अपने प्रशंसकों में बदलाव को एक बड़ी उपलब्धि मानती हैं. समीरा को बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2012 में रिलीज हुई फिल्म तेज में देखा गया था.