मुंबईः समीरा रेड्डी, जो अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, उन्हें फाइनली हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी शख्सियतों में से एक लेजेंडरी एक्टर रेखा के साथ फैन मोमेंट मिल गया है, रेखा जी ने बुधवार को समीरा और उनके दो बच्चों के साथ खास पल बिताए.
देखने से ही लगता है कि 38 वर्षीय अभिनेत्री अपने फैनगर्ल मोमेंट के बाद बेहद खुश हैं, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की जिसमें दिख रहा है कि रेखा ने बच्चे को गोद में लेकर मुस्कुराते हुए अभिनेत्री के साथ फोटो क्लिक कराई है.
अभिनेत्री ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मेरे चेहरे पर जो चमक है वह मेरे बच्चों का रेखाजी से मिलने की वजह से है. वह सचमें लेजेंज हैं. नायरा बहुत शैतान है और वह अपनी अदाओं के साथ बहुत स्वीट हैं.. कमाल का प्रेजेंस और शानदार लुक.. इन्हें बहुत बहुत बहुत प्यार. #सुपरस्टार #लेजेंड #आइडल #मोमेंट #वॉओ.'
समीरा रेड्डी को मिला रेखा संग फैनगर्ल मोमेंट - समीरा रेड्डी रेखा मीटिंग
तमिल सुपरस्टार हिरोइन समीरा रेड्डी को फाइनली अपनी फेवरेट रेखाजी के साथ फैनगर्ल मोमेंट मिल ही गया. अभिनेत्री और उनके बच्चों ने बुधवार को रेखा जी के साथ वक्त बिताया.
पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास को दी 'जुमान्जीः द नेक्स्ट लेवल' के लिए बधाई
अभिनेत्री ने अपनी जिंदगी के इस खास लम्हे को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी शेयर किया जिसमें रेखा, समीर और उनकी बेटी फोटो के लिए पोज देते हुए नजर आ रहें हैं.
समीरा जो तमिल इंडस्ट्री में अपने उम्दा काम के लिए जानी जाती हैं, उनकी 2018 की तमिल फिल्म 'वाराणम आयीराम' में अपनी पर्फोर्मेंस के लिए बहुत तारीफें मिली हैं. अभिनेत्री ने कुछ ही महीने पहले अपनी छोटी बेटी को जन्म दिया है. दोनों मां-बेटी की पहली तस्वीर कुछ समय के लिए इंटरनेट पर वायरल भी हो रही थी.
समीरा जो अपनी इस मुलाकात के बाद बेहद खुश हैं, उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है, वहीं रेखा ने सफेद साड़ी के साथ रेड लिप्स्टिक में गॉर्जियस लग रहीं हैं.
इनपुट्स- एएनआई