दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आर्यन खान ड्रग्स केस : समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने लगाई CM उद्धव ठाकरे से न्याय की गुहार - आर्यन खान ड्रग्स केस

आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोपों के बाद एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर वसूली के आरोपों की विजिलेंस जांच चल रही है. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आर्यन खान को झूठे केस में फंसाने, फर्जी जन्म प्रमाणपत्र और धर्म बदलकर नौकरी लेने तक के गंभीर आरोप लगाए हैं.

समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े

By

Published : Oct 28, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 1:46 PM IST

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी और मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल, एनसीपी नेता नवाब मलिक (महाराष्ट्र) ने आर्यन खान ड्रग केस में समीर वानखेड़े पर वसूली समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से उन पर विजिलेंस जांच चल रही है. चिट्ठी में क्रांति ने लिखा है, 'बचपन से मराठी आदमी के न्याय हक के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखते हुए एक मराठी लड़की बड़ी हुई. मुझे आप पर पूरा भरोसा है कि आप कभी मुझ पर और मेरे परिवार के खिलाफ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे.'

'हमारी इज्जत से खेला जा रहा है'

क्रांति ने चिट्ठी में लिखा, 'मैं छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों पर बड़ी हुई हूं. किसी पर अन्याय करो मत, खुद पर अन्याय मत होने दो, इन दोनों ने ही ये सिखाया है. इसलिए आज मैं अकेले मेरे निजी जीवन पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ ढाल बनकर खड़ी हूं और लगातार लड़ रही हूं. सोशल मीडिया पर लोग सिर्फ तमाशा समझ इसका मजा लूट रहे हैं. मैं एक कलाकार हूं. मैं राजनीति नहीं समझती और मुझे समझना भी नहीं है. हमारा कुछ भी कनेक्शन ना होते हुए भी रोज सुबह हमारी इज्जत उछाली जा रही है.'

'महिला की गरिमा के साथ बड़ा मजाक हो रहा है'

क्रांति ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा, 'शिवाजी राय के राज्य में एक महिला की गरिमा का मजाक बनाया जा रहा है, उसके साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है, शायद बालासाहेब के राज में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता, एक महिला और उसके परिवार पर निजी तौर पर हमले निचले स्तर की राजनीति को दर्शाता है.'

क्रांति ने आखे लिखती हैं, 'आप हमारा नेतृत्व कर रहे हैं, हमें आप पर पूरा भरोसा है कि आप अन्याय नहीं होने देंगे, एक मराठी होने के नाते आपकी ओर अपेक्षा से देख रही हूं, आप सुगम न्याय करें, आपकी बहन क्रांति रेडकर.'

क्या है मामला ?

बता दें, आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोपों के बाद एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर वसूली के आरोपों की विजिलेंस जांच चल रही है. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आर्यन खान को झूठे केस में फंसाने, फर्जी जन्म प्रमाणपत्र और धर्म बदलकर नौकरी लेने तक के गंभीर आरोप लगाए हैं. इधर, किरण गोसावी के बाउंसर प्रभाकर सईल ने वानखेड़े पर वसूली के आरोप लगाकर मामले को और पेचिदा कर दिया है.

ये भी पढे़ं : ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज फिर 2:30 बजे सुनवाई

Last Updated : Oct 28, 2021, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details