मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी और मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल, एनसीपी नेता नवाब मलिक (महाराष्ट्र) ने आर्यन खान ड्रग केस में समीर वानखेड़े पर वसूली समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से उन पर विजिलेंस जांच चल रही है. चिट्ठी में क्रांति ने लिखा है, 'बचपन से मराठी आदमी के न्याय हक के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखते हुए एक मराठी लड़की बड़ी हुई. मुझे आप पर पूरा भरोसा है कि आप कभी मुझ पर और मेरे परिवार के खिलाफ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे.'
'हमारी इज्जत से खेला जा रहा है'
क्रांति ने चिट्ठी में लिखा, 'मैं छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों पर बड़ी हुई हूं. किसी पर अन्याय करो मत, खुद पर अन्याय मत होने दो, इन दोनों ने ही ये सिखाया है. इसलिए आज मैं अकेले मेरे निजी जीवन पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ ढाल बनकर खड़ी हूं और लगातार लड़ रही हूं. सोशल मीडिया पर लोग सिर्फ तमाशा समझ इसका मजा लूट रहे हैं. मैं एक कलाकार हूं. मैं राजनीति नहीं समझती और मुझे समझना भी नहीं है. हमारा कुछ भी कनेक्शन ना होते हुए भी रोज सुबह हमारी इज्जत उछाली जा रही है.'
'महिला की गरिमा के साथ बड़ा मजाक हो रहा है'