सामंथा अक्किनेनि 'मनमधुदु 2' में करेंगी कैमियो - Naga Chaitanya
फिल्म का निर्देशन अभिनेता-फिल्मकार राहुल रविंद्रन कर रहे हैं और फिलहाल इसकी शूटिंग पुर्तगाल में हो रही है.
चेन्नई: अपनी नवीनतम तेलुगू फिल्म 'मजिली' की सफलता का जश्न मना रहीं अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनि अपने ससुर अक्किनेनि नागार्जुन की आगामी रोमांटिक कॉमेडी 'मनमधुदु 2' में एक कैमियो भूमिका में नजर आएंगी.
सामंथा ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी दिए बिना सिर्फ इसकी पुष्टि की है.
'मनमधुदु 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें नागार्जुन और रकुल प्रीत मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म का निर्देशन अभिनेता-फिल्मकार राहुल रविंद्रन कर रहे हैं और फिलहाल इसकी शूटिंग पुर्तगाल में हो रही है.
बता दें कि सामंथा की तेलुगू फिल्म 'मजिली' एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और अब तक विश्वभर में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.