मुंबई :क्रूज ड्रग्स में रिश्वत लेने से जुड़े आरोप के संबंध में सैम डिसूजा ने सोमवार को दावा किया कि नारको कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के स्वतंत्र गवाह के.पी. गोसावी ने उसे बताया था कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स नहीं पाया गया था. डिसूजा का नाम भी भुगतान के आरोपों के सिलसिले में सामने आया था.
डिसूजा ने यह भी दावा किया कि एनसीबी अधिकारी भ्रष्ट नहीं हैं, क्योंकि गोसावी और स्वतंत्र चश्मदीद प्रभाकर सैल आपस में एक दूसरे से बात करते थे और उन्होंने अपने मोबाइल फोन में एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े का नंबर रखा था, ताकि ऐसा लगे कि वह उनके संपर्क में हैं.
पिछले महीने सैल ने दावा किया था कि उसने गोसावी को यह कहते सुना कि वह किसी सैम डिसूजा से 25 करोड़ रुपये की डील के बारे में बात कर रहा था. सैल ने दावा किया था गोसावी, डिसूजा से मादक पदार्थ के मामले में बात कर रहा था और आठ करोड़ रुपये एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने थे.