'भारत' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, 'एवेंजर्स एंडगेम' से जुड़ा कनेक्शन - Avengers Endgame
मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'भारत' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. जनवरी में रिलीज किए गए फिल्म के शानदार टीजर को देखने के बाद लोगों में मूवी को लेकर एक्साइटमेंट ज्यादा बढ़ गया है. ईद पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है कि ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है.
PC-Instagram
जी हां, फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी कि भारत का ट्रेलर अप्रैल के तीसरे सप्ताह में रिलीज किया जाएगा.
अली अब्बास जफर ने लिखा, 'भारत का ट्रेलर लॉक हो चुका है. हम पोस्ट प्रॉडक्शन के फाइनल स्टेज पर हैं. यह अप्रैल के तीसरे सप्ताह में रिलीज किया जाएगा. यह काफी स्पेशल फिल्म है. मैं काफी नर्वस और एक्साइटेड हूं. ईश्वर हम सभी पर कृपा करें.'
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है जो 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' के साथ प्रदर्शित किया जाएगा. फिल्म 5 जून 2019 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.