मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि वेटरन फिल्ममेकर डेविड धवन ने उन्हें मैक्सिमम फिल्म्स और हिट्स दिए हैं.
भाईजान ने दिया डेविड धवन को अनोखा बर्थडे विश! - salman khan And david dhawan films
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और सुपर एंटरटेनिंग डायरेक्टर डेविड धवन जिनकी जोड़ी कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. सलमान ने अपने जोड़ीदार डायरेक्टर को बर्थडे विश देते हुए कही यह बात!
salman
सलमान ने डेविड के 64वें बर्थडे के मौके पर उनके साथ वाली अपनी एक तस्वीर टवीट की और डेविड को मोस्ट एंटरटेनिंग डायरेक्टर कहा.
पढ़ें- Tweet Today: वरूण ने पिता को कहा 'नंबर-1 डायरेक्टर', आउट हुआ 'मुंबई सागा' का पोस्टर
सलमान ने बर्थडे विश करते हुए टवीट में लिखा, "बेस्ट एंटरटेनिंग डायरेक्टर जिन्होंने मुझे सबसे ज्यादा फिल्में और सबसे ज्यादा हिट्स दिए. हैप्पी बर्थडे! डेविड धवन."
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:57 AM IST