'भारत' से सामने आया सलमान का नया लुक, नेवी ऑफिसर के गेटअप में आए नज़र - Bharat trailer
सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' के निर्माताओं ने रविवार को फिल्म से अभिनेता की अनदेखी तस्वीर जारी की है. इस तस्वीर में सलमान एक नौसेना अधिकारी के रूप में नज़र आ रहे हैं. उनकी ड्रेस पर 'ईगल मरीन' लिखा हुआ है. फिल्म 5 जून को ईद पर रिलीज होगी.
Salman Khan
नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'भारत' के निर्माताओं ने रविवार को 'बजरंगी भाईजान' के अभिनेता की एक तस्वीर साझा की.
अली अब्बास ज़फ़र ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर साझा करते हुए इसे कैप्शन दिया, "Bharat। Eid 2019." तस्वीर में सलमान एक व्यापारी नौसेना अधिकारी के रूप में कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं जिस पर 'ईगल मरीन' लिखा हुआ है.