दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान ने जैकलीन संग फार्महाउस पर शूट किया नया गाना, जल्द रिलीज करेंगे 'तेरे बिना' - सलमान खान नया गाना

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज ने नया गाना 'तेरे बिना' सुपरस्टार के फार्महाउस पर शूट किया है. उस बारे में बातचीत करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर छोटा सा इंटरव्यू साझा किया है.

salman song tere bina, ETVbharat
सलमान ने जैकलीन संग फार्महाउस पर शूट किया नया गाना, जल्द रिलीज करेंगे 'तेरे बिना'

By

Published : May 9, 2020, 2:03 PM IST

मुंबईः लॉकडाउन में सलमान खान अपने परिवार को सदस्यों के साथ पनवेल वाले फार्महाउस पर प्रकृति के बीच समय बिता रहे हैं, और उनके साथ हैं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज. जिनके साथ अब सुपरस्टार नया गाना 'तेरे बिना' रिलीज करने वाले हैं.

इस गाने की खास बात यह है कि उन्होंने इसकी शूटिंग फार्महाउस पर ही की है. सलमान इससे पहले 'प्यार करोना' गाना लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज में लॉकडाउन के दौरान सावधानियां बरतने और एक-दूसरे का ख्याल रखने की सलाह दी थी. नए ट्रैक में भी सलमान ने अपनी आवाज दी है.

इस गाने को लेकर सलमान ने करीब साढ़े चार मिनट का इंटरव्यू अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा, 'एक गाना मेरे जेहन में था तो मैंने सोचा कि इस समय में गाने को रिलीज कर ही देते हैं. हमारी बिल्डिंग गैलेक्सी के अंदर एक हमारे बचपन का दोस्त रहता है, जिसका नाम है अज्जू भाटिया. जब उन्होंने यह सॉन्ग सुनाया, मुझे बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा कि ये इस तरह का गाना है, जो किसी फिल्म में फिट नहीं हो रह था तो मैंने सोचा कि इस गाने को यही पर रिलीज कर देते हैं. अपना प्रोडक्शन हाउस तो है ही.'

वहीं, जैकलीन बता रही हैं, 'जहां ऐसे शूट के लिए तमाम लाइट, मैकअप और बाकी की चीजों के लिए लोगों की जरूरत होती थी, वहीं यहां केवल तीन लोगों ने सारा काम कर लिया. मैंने गाने की शूटिंग के साथ-साथ लाइट आदि चेक का काम भी किया.'

सलमान ने बताया, 'इसको शूट करने में लगभग 4 दिन लगे, फिर भी, हमने अभी तक इस प्रोपर्टी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है, और मैं इस प्रोपर्टी को ज्यादा दिखाना नहीं चाहता.'

पढ़ें- औरंगाबाद रेल हादसे से सदमें में आया बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जताया शोक

हाल ही में जैकलीन ने भी अपनी एक छोटी सी फिल्म इंस्टाग्राम पर रिलीज की थी जो फार्महाउस पर अभिनेत्री की दिनचर्या के बारे में थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details