मुंबईः लॉकडाउन में सलमान खान अपने परिवार को सदस्यों के साथ पनवेल वाले फार्महाउस पर प्रकृति के बीच समय बिता रहे हैं, और उनके साथ हैं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज. जिनके साथ अब सुपरस्टार नया गाना 'तेरे बिना' रिलीज करने वाले हैं.
इस गाने की खास बात यह है कि उन्होंने इसकी शूटिंग फार्महाउस पर ही की है. सलमान इससे पहले 'प्यार करोना' गाना लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज में लॉकडाउन के दौरान सावधानियां बरतने और एक-दूसरे का ख्याल रखने की सलाह दी थी. नए ट्रैक में भी सलमान ने अपनी आवाज दी है.
इस गाने को लेकर सलमान ने करीब साढ़े चार मिनट का इंटरव्यू अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा, 'एक गाना मेरे जेहन में था तो मैंने सोचा कि इस समय में गाने को रिलीज कर ही देते हैं. हमारी बिल्डिंग गैलेक्सी के अंदर एक हमारे बचपन का दोस्त रहता है, जिसका नाम है अज्जू भाटिया. जब उन्होंने यह सॉन्ग सुनाया, मुझे बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा कि ये इस तरह का गाना है, जो किसी फिल्म में फिट नहीं हो रह था तो मैंने सोचा कि इस गाने को यही पर रिलीज कर देते हैं. अपना प्रोडक्शन हाउस तो है ही.'