मुंबईः वॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी और सुपरस्टार सलमान खान ने भगवान गणेश का विसर्जन पूरे धूमधाम से किया है.
शिल्पा, सलमान ने निराले अंदाज में किया बप्पा का विसर्जन! - shilpa shetty dance at ganpati immersion
गॉर्जियस डीवा शिल्पा शेट्टी और सुपरस्टार सलमान खान ने पिछले सालों से अलग इस बार निराले अंदाज में गणपति बप्पा का विसर्जन किया.
![शिल्पा, सलमान ने निराले अंदाज में किया बप्पा का विसर्जन!](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4334911-421-4334911-1567587991404.jpg)
सारिका द्वारा डिजाइन की गई ब्राइट पिंक सूट में शिल्पा ने अपने पति राज कुंदरा और बेटे विआन के साथ मस्ती भरा डांस किया. बाद में ढोल ताशों की धुन पर अभिनेत्री ने बप्पा को पानी में विसर्जित किया. बप्पा के विसर्जन का जश्न शिल्पा की बहन एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ आने से और बड़ा हो गया. शमिता भी शिल्पा के साथ डांस करती हुईं नजर आईं.
गणपति बप्पा की परम भक्त अभिनेभी ने कहा कि उन्होंने 10 सालों में पहली बार ऐसा देखा है कि इस खास दिन पर बारिश हुई है.
पढ़ें- 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे के साथ इन सितारों ने अपने घर किया बप्पा का स्वागत
अभिनेत्री बोलीं, "मैं आज का मौसम देख कर हैरान हूं. ऐसा 10 सालों में पहली बार है जब मैं मुंबई में इतनी भारी बारिश देख रही हूं, लेकिन मैं अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में विसर्जन करने पर खुश हूं."
वहीं बॉलीवुड के भाईजान अपनी बहन अर्पिता खान अपने बहनोई आयुष शर्मा और भांजे अहिल के साथ गणपति आरती करते हुए नजर आए. सलमान के परिवार में से भाई सोहेल और अरबाज खान, मां सलमा खान और हेलेन ने भी पूजा में हिस्सा लिया.
TAGGED:
btown celebs ganpati immersion