मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हर बार ईद पर अपने फैंस को अपनी नई फिल्म के तौर पर एक तोहफा देते हैं. इस साल जहां सलमान ने भारत के तौर पर अपने फैंस को ईदी दी तो वहीं अब वह अगले साल के लिए भी तैयार हैं. इस बार सभी के मोस्ट वॉन्टेड भाई सलमान 'राधे' के रूप में नजर आएंगे.
जी हां, सलमान की अपकमिंग फिल्म का नाम है 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई', जिसका फर्स्ट लुक सामने आया है. लुक पोस्टर में सलमान हाथ में गन लिए दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं.
सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मोशन पोस्टर रिलीज किया है. जिसमें पहले तो उनकी इस क्रिसमस पर रिलीज होने वाली फिल्म 'दबंग 3' की झलक है तो वहीं इसके बाद वह 'राधे' को ईद 2020 पर रिलीज करने की अनाउंसमेंट करते सुनाई दे रहे हैं.
बीते दिनों ही खबरें थीं कि इस फिल्म की शूटिंग 4 नवंबर से शुरू होने वाली है. इसे 2017 की कोरियाई फिल्म "द आउटलॉस" का एक रूपांतर कहा जा रहा है. यह एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शहर में आतंक मचा रहे अंडरवर्ल्ड गिरोह को खत्म करने का काम सौंपा गया है.