मुंबईः सितंबर आ रहा है और सुपरस्टार सलमान खान 'बिग-बॉस' सीजन 13 के होस्ट के तौर पर दोबारा टीवी के पर्दे पर लौट रहे हैं. इस दौरान, जैसे कि शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ रही है, भाईजान ने मुंबई की फिल्म सिटी के रिलाइंस स्टूडियोज में शो के पहले प्रोमो के लिए शूट किया.
भाईजान कर रहें हैं 'बिग बॉस' का प्रोमो शूट! - naagin
'बिग बॉस, बिग बॉस' की ट्यून के साथ बॉलीवुड के भाईजान एक बार फिर लेकर आ रहें 'बिग-बॉस' का तेरहवां सीजन. 13वें सीजन के लिए भाईजान ने की प्रोमो की शूटिंग. कुछ इस अंदाज में नजर आए सलमान.
![भाईजान कर रहें हैं 'बिग बॉस' का प्रोमो शूट!](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4120664-534-4120664-1565674842503.jpg)
bb
कलर्स चैनल जो कि 'बिग-बॉस' के 13वें सीजन को 29 सितंबर के दिन से ऑन एयर करेगा, ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रोमो सेट से सलमान खान के शूटिंग स्टिल्स को अपलोड किया है. इस तस्वीर में, सलमान वर्कआउट अटायर में नजर आ रहे हैं, भाईजान अपने मस्ल्स दिखाते हुए एक लुभाने वाली स्माइल भी दे रहे हैं.
पढे़ं- सलमान से लेकर अजय तक ने फैंस को कहा 'ईद मुबारक'
सलमान प्रोमो में 'नागिन' की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और 'हेट स्टोरी 4' के एक्टर करण वाही के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे.प्रोमो में सलमान, सुरभि के साथ जोगिंग करते हुए फ्लर्ट करते हैं और उन्हें फूलों का गुलदस्ता ऑफर करते हैं. फिर, करण वाही, जो कि सुरभि के स्क्रीन लवर हैं, स्क्रीन पर एंट्री मारते हैं और गुलदस्ते को छीन लेते हैं.पिछले सालों की तुलना में इस बार 'बिग-बॉस' का घर मुंबई में भी होगा.Last Updated : Sep 26, 2019, 8:28 PM IST