मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अभिनेता पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की प्रशंसा की है और कहा है कि दोनों आगामी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' में एक साथ अद्भूत दिख रहे हैं.
सलमान ने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग 'बन पिया' की एक झलक शेयर की, जिसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. गाने में 400 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ पुलकित और इसाबेल दिखाई दे रहे हैं.
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'अरे वाह पुलकित और इसा..तुम दोनों साथ में काफी अद्भूत लग रहे हो. सुस्वागतम खुशामदीद, आपको ऑल दी बेस्ट. भगवान रक्षा करे.'