मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान और संजय लीला भंसाली की अनुमानित फिल्म 'इंशाअल्लाह' भले ही बंद हो गई हो, लेकिन अभिनेता ने कहा कि अभी भी उनके और फिल्ममेकर के संबंध अच्छे हैं.
सलमान खान ने संजय लीला भंसाली के साथ विवाद को लेकर कही यह बात - संजय लीला भंसाली के साथ विवाद
देवदास में शाहरूख खान की कास्टिंग की वजह से संजय लीला भंसाली के साथ दोस्ती टूटने वाले तथाकथित अफवाह के बारे में सलमान खान ने सफाई दी. संजय और सलमान की जोड़ी अपकमिंग फिल्म इंशाअल्लाह में साथ नजर आने वाली थी लेकिन ये हो न सका.. अब देखना है कि सलमान खान फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ काम कर पाते हैं या नहीं?
![सलमान खान ने संजय लीला भंसाली के साथ विवाद को लेकर कही यह बात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4536388-164-4536388-1569308654191.jpg)
53 साल के अभिनेता और फिल्ममेकर भंसाली ने साल की शुरूआत में अनाउंस किया था कि वे दोनों एक लव स्टोरी जिसका नाम 'इंशाअल्लाह' होगी उसके लिए साथ काम करने वाले हैं, फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली थी. हालांकि पिछले महीने प्रोजेक्ट रूक गया.
सलमान से जब पूछा गया कि वह फिल्ममेकर के साथ भविष्य में काम करना चाहेंगे, इसके जवाब में सलमान ने कहा, 'संजय मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे.'
पढ़ें- सलमान खान ने नहीं किया रानू मंडल को फ्लैट गिफ्ट
'इंशाअल्लाह का मतलब है खुदा की करणी, मुझे लगता है खुदा इस समय मेरे लिए नहीं करना चाहता है.'
सलमान और भंसाली के प्रोडक्शन बैनर तले बनीं फिल्म में फिल्ममेकर और अभिनेता की जोड़ी लगभग दो दशक बाद साथ काम करने वाले थे.
इससे पहले सलमान ने भंसाली के साथ 1999 की क्लासिक फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या राय और अजय देवगन के साथ नजर आए थे.