दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

काला हिरण केस : कोर्ट में सलमान नहीं हुए पेश, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई - जोधपुर जिला न्यायालय

'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी होने की वजह से काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान आज जोधपुर कोर्ट में पेश नहीं हुए. जोधपुर जिला न्यायालय ने अब इस केस की सुनवाई की तारीख 19 दिसंबर कर दी है.

salman misses court summon, hearing set as next date

By

Published : Sep 27, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:20 AM IST

जोधपुर: एक्टर सलमान खान की काला हिरण शिकार मामले में आज यानी शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन सलमान कोर्ट में पेश नहीं हुए. वहीं, जोधपुर जिला व सेशन ग्रामीण न्यायालय ने अब इस केस की सुनवाई की तारीख 19 दिसंबर कर दी है.

दरअसल, 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी होने की वजह से इस मामले में सलमान के ना आने को लेकर हाजिरी माफी पेश की. वहीं, हाजिरी माफी पेश करते ही जज चंद्र कुमार सोनगरा ने सलमान के अधिवक्ता महेश बोड़ा को पूछा कि आखिर अभिनेता कोर्ट की पेशी में क्यों नहीं आए?

इस दौरान अधिवक्ता महेश बोड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि सलमान खान 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके चलते उन्होंने हाजिरी माफी पेश की. उन्होंने आगे कहा कि 2-3 दिन पहले सलमान खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके चलते उन्होंने उनकी पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की अपील की. वहीं, उन्होंने कहा एक यह भी कारण है, जिसके चलते वह कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं.

आपको बता दें कि, इस मामले पर 19 दिसंबर की सुनवाई मुकर्रर की गई है, लेकिन सुनवाई में सलमान को पेश होने को लेकर किसी प्रकार का कोई आदेश नहीं दिया गया है.

काला हिरण केस : कोर्ट में सलमान नहीं हुए पेश, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

क्या है पूरा मामला?...

जोधपुर कोर्ट में सलमान के खिलाफ दो मामले चल रहे हैं. पहला मामला 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार से जुड़ा है. इसमें 25 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी. सजा के खिलाफ अपील करते हुए सलमान के वकील ने सजा निलंबित करने की मांग की.

इस मामले में सुनवाई चल रही है. दूसरा मामला अवैध हथियार रखने का है, जिससे साल 2016 में सलमान को बरी कर दिया गया था. सरकार ने सलमान के बरी किए जाने के खिलाफ कोर्ट में अपील की. इस पर बी सुनवाई आज होनी है.

आपको बता दें कि इस पेशी से पहले सलमान को सोशल मीडिया पर सोपू गैंग ने जान से मारने की धमकी मिली थी. 16 सितंबर को डाले गए इस फेसबुक पोस्ट में सोपू गैंग के गुर्गे गैरी शूटर ने सलमान की तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशाना लगाया है.

इसके साथ ही ये लिखा गया है कि भारतीय कानून सलमान को भले ही माफ कर दे, लेकिन विश्रोई समाज ने उन्हें मौत की सजा सुनाई है. इस धमकी के साथ ही इस गैंग ने ग्रुप 007 के नाम से बने फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी डाला है. इसे पहले सोपू गैंग के सरगना लॉरेंस विश्रोई ने डेढ़ साल पहले जोधपुर की अदालत में सलमान को जान से मारने की धमकी दी ती.

इस गैंग के अधिकतर सदस्य विश्रोई समाज से जुड़े हुए हैं और विश्रोई समाज हिरण को देवों की तरह मानता है. ये समाज लगातार सलमान की पेशी के दौरान विरोध प्रदर्शन करता रहा है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details