पणजी: सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह गोवा एयरपोर्ट के एक कर्मचारी के हाथों से मोबाइल फोन छीनते नजर आ रहे हैं जो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. फैन के साथ ऐसा बर्ताव करने को लेकर भाईजान की काफी आलोचना की जा रही है. इसी कड़ी में एनएसयूआई ने एक्टर के गोवा में आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
कांग्रेस की स्टूडेंट विंग, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने (सलमान) सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो खान को गोवा में प्रवेश करने से रोक दिया जाए.
एनएसयूआई ने की सलमान के गोवा जाने पर बैन की मांग, कहा- माफी मांगे एक्टर - सलमान ने फैन के साथ किया मिसबिहेव
इंटरनेट पर सुबह से ही सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर गुस्से में एक फैन का मोबाइल छीनते नजर आ रहे हैं. सलमान का फैन के साथ बुरे बर्ताव करने को लेकर जहां उनकी आलोचना की जा रही है. वहीं अब एनएसयूआई ने सलमान के गोवा जाने पर बैन की भी मांग की है.
Read More:सलमान ने छीना फैन का मोबाइल, सेल्फी लेने की कर रहा था कोशिश
गोवा भाजपा के महासचिव और पूर्व सांसद नरेंद्र सवाईकर ने भी खान को उनके "अपमानजनक" व्यवहार के लिए दोषी ठहराया है और बिना शर्त माफी की मांग की है.
बता दें कि सलमान अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग गोवा में कर रहे हैं. यह घटना तब हुई जब सलमान मंगलवार सुबह डाबोलिम के गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे.
वीडियो में, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारी को एक्जिट गेट के पास खान से आगे चलते हुए और बैकड्रॉप में अभिनेता के साथ फोटो लेते हुए देखा जा सकता है. कुछ सेकंड के बाद, फैन की इस बात से चिढ़े अभिनेता को उसके फोन को छीनते और कार की तरफ जाते देखा जा सकता था.
एनएसयूआई ने अभिनेता से माफी की मांग की है. गोवा एनएसयूआई के अध्यक्ष अह्राज मुल्ला ने मुख्यमंत्री सावंत को लिखे पत्र में कहा, "मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस मामले को पूरी गंभीरता के साथ देखें और सार्वजनिक मंच पर अभिनेता से माफी की मांग करें क्योंकि यह सार्वजनिक रूप से प्रशंसक का अपमान है. एक बुरे ट्रैक रिकॉर्ड वाले ऐसे हिंसक अभिनेताओं को भविष्य में गोवा जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए."
गोवा भाजपा ने भी इस घटना की निंदा की है. सवाईकर ने ट्वीट किया, "एक सेलिब्रिटी होने के नाते, लोग और आपके प्रशंसक सार्वजनिक स्थानों पर सेल्फी लेंगे. आपका रवैया और व्यवहार सबसे निराशाजनक है. आपको बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगनी होगी.@BeingSalmanKhan ,"