मुंबईः एक्टर गोविंद नामदेव, जिन्हें 'बैंडिट क्वीन', 'सत्या', 'प्रेम ग्रंथ' और 'विरासत' जैसी फिल्मों में अपने विलन के किरदारों के लिए जाना जाता है, वह अब सुपरस्टार सलमान खान स्टारर अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'राधे' में अहम रोल करते हुए नजर आने वाले हैं.
एक्टर ने कहा, 'मैं पुलिस का रोल प्ले कर रहा हूं, एक डीआईजी. मैं सलमान खान के साथ काफी लंबे समय बाद काम कर रहा हूं. मैंने उसके साथ इससे पहले वांटेड में काम किया था. उसके साथ दोबारा काम करना बहुत ही अच्छा अनुभव है, और हम दोनों के सचमें बहुत ही प्रभावशाली सीन्स हैं. वह भी बहुत शानदार काम कर रहा है.'
'राधे' को डायरेक्टर कर रहें हैं प्रभुदेवा.
नामदेव ने आगे कहा, 'यह तीसरी बार है जब मैं वांटेड और रमय्या वस्तावैय्या के बाद प्रभुदेवा के साथ काम कर रहा हूं. उनके साथ काम करना भी बहुत कमाल का एक्सपीरियंस होता है.'
'राधे' में गोविंद नामदेव पुलिस के रोल में आएंगे नजर - सलमान खान स्टारर गोविंद नामदेव
सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'राधे' में एक्टर गोविंद नामदेव पुलिस का रोल करते हुए नजर आएंगे. अभिनेता की सलमान के साथ 'वांटेड' के बाद यह दूसरी फिल्म है.
पढ़ें-'राधे' की शूटिंग के दौरान रणदीप को लगी थी चोट, हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज
'राधे' अगले साल ईद पर रिलीज होने जा रही है.
सलमान खान की बात करें तो सुपरस्टार के लिए भी 'राधे' फिल्ममेकर प्रभुदेवा के साथ तीसरा कोलैब होगा. इसके पहले सलमान और प्रभुदेवा ने 'वांटेड' और 'दबंग 3' में साथ काम किया है.
सलमान खान की एक और अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3', जिसमें वह अपने सुपरकॉप अवतार चुलबुल पांडे के रूप में नजर आने वाले हैं, उसके ट्रेलर और गानों ने पहले ही फैंस के बीच धूम मचा रखी है.
'दबंग 3' फिल्म सीरीज का तीसरा पार्ट है जिसमें फिल्ममेकर-एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. 'दंबग 3' इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
इनपुट्स- आईएएनएस