दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान के फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस साल नहीं रिलीज होगी फिल्म 'राधे' - radhe

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के लिए भाईजान के फैंस को अभी इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शूटिंग की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. जिससे यह बात तो साफ है कि फिल्म का इस साल रिलीज होना मुश्किल है.

salman khans film radhe will not releasing this diwali
सलमान के फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस साल नहीं रिलीज होगी 'राधे'

By

Published : Jul 22, 2020, 8:04 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के लिए भाईजान के फैंस को अभी इंतजार करना पड़ सकता है.

जी हां, एक लीडिंग पोर्टल के रिपोर्टस की मानें तो, इस फिल्म की शूटिंग को फिलहाल टाल दिया है.

पहले फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग और रिलीज रुक गई.

इसके बाद माना जा रहा था कि शूटिंग कार्य शुरू होने के साथ ही फिल्म की बाकी बची शूटिंग पूरी कर दी जाएगी और फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सकती है. हालांकि, अब जो खबर आ रही है, उससे लग रहा है कि फिल्म का इस साल रिलीज होना मुश्किल है.

रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने रविवार को शूटिंग की योजना बनाने के लिए फिल्म निर्माताओं सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री, निखिल नमित संग बातचीत की. जिसमें फैसला लिया गया कि स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग करना कलाकारों और कर्मचारियों के स्वास्थ के लिए जोखिम भरा काम हो जाएगा.

वहीं बारिश के चलते खुले आसमान में शूटिंग करना भी मुमकिन नहीं है तो ऐसे में 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है.

पढ़ें : समंदर की लहरों को मिस कर रही हैं माधुरी, लिखा-'मुझे वापस ले जाओ'

बता दें, मुंबई में कोरोना का कहर काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है. ऐसे में हमें बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है.

अब देखना यह होगा कि इस फिल्म की शूटिंग कब शुरु हो पाती है और रिलीज डेट कब तक फाइनल होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details