मुंबई :बॉलीवुड के 'बजरंगी भाईजान' यानी सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' में चुलबुल पांडे के रूप में प्रशंसकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. अभिनेता ने फिल्म के आखिरी दिन के शूटिंग के बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है.
वीडियो में अभिनेता को शूटिंग के आखिरी दिन के बारे में बोलते हुए देखा जा सकता है. वहीं, सलमान द्वारा दिवंगत दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि भी दी जा रही है.
दरअसल, चुलबुल के पिता प्रजापति पांडे का किरदार अनुभवी अभिनेता विनोद खन्ना द्वारा निभाया गया था. वहीं, अब उनके भाई प्रमोद खन्ना द्वारा निभाया जाएगा. वीडियो में सलमान को निर्देशक प्रभु देवा और फिल्म के पूरे क्रू के साथ देखा जा सकता है. इस दौरान फिल्म की पूरी टीम ने दिवंगत अभिनेता को याद किया.
वीडियो में सलमान कहते हैं, "आज दबंग 3 का आखिरी दिन था और सबसे खुशी की बात यह है कि आज हमारे वीके सर का जन्मदिन है, जो विनोद खन्ना सर हैं. इसलिए आज हमारे प्रजापति पांडे का जन्मदिन है और यह हमारी फिल्म के पैक अप के साथ मेल खाता है."
आपको बता दें कि, 'दबंग 3' से पहले सलमान और प्रभु देवा 2009 की हिट फिल्म 'वांटेड' में साथ काम कर चुके हैं. वहीं, सूत्रों के मानें तो अरबाज एक बार फिर फिल्म में मक्की का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स और अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. यह इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.