मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने आज अपना 84वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर सलमान खान ने पिता संग एक पुरानी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इस तस्वीर में सलमान अपने पिता के साथ फिशिंग करते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैडी...'
पढ़ें: कैटरीना कैफ ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, प्रियंका-अर्पिता भी आईं नजर
बता दें कि सलमान कई बार यह बता चुके हैं कि अपने पिता से वो जिंदगी के हर मोड़ पर सलाह लेते हैं. करियर की सलाह भी सलमान अपने पिता सलीम खान से ही लेते हैं. सलमान खान अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा एक फिल्म प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा के शो पर शेयर किया था. सलमान अपने बचपन से जुड़े किस्से सुना रहे थे, इसी दौरान उन्होंने बताया कि एक बार उनके स्कूल में पिता सलीम खान को सजा दी गई थी.
सलमान ने बताया था कि 'एक दिन मुझे स्कूल के फ्लैग पोस्ट के पास खड़े रहने की सजा दी गई थी. दिन में घर जाते वक्त पापा स्कूल आए तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हुआ? मैंने कहा पता नहीं पापा मुझे बाहर खड़े रहने को कहा गया है. इस पर पापा स्कूल के प्रिसिंपल के पास गए और पूछा. प्रिंसिपल ने जवाब दिया कि स्कूल की फीस ना भरे जाने की वजह से मुझे सजा दी गई है. प्रिंसिपल का जवाब सुन पापा ने कहा 'फीस भरनी मेरी जिम्मेदारी है, आपकी जिम्मेदारी है कि आप उसे क्लास मैं बैठाएं, गलती मेरी है तो आपने उसे सजा क्यों दी है?'
सलमान ने आगे बताया कि 'इसके बाद लंच से लेकर स्कूल बंद होने तक पापा फ्लैग पोस्ट के पास खड़े रहे. इसके अगले दिन ही उन्होंने फीस दी और टीचर ने माफी भी मांगी थी'. इस तरह पिता ने प्रिसिंपल से बात की और फीस ना जमा करने की सजा खुद भुगती.