मुंबई : मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेन्नई के 'एमजीएम हेल्थकेयर' में भर्ती हैं.
जहां कोरोना वायरस को उन्होंने मात दी, लेकिन इसके बाद उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई. फिलहाल उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
ऐसे में हर कोई उनके उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहा है.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी सोशल मीडिया के जरिए उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है. भाईजान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बालासुब्रमण्यम सर, मेरी दिल से यह दुआ है कि आप जल्द ठीक हो जाएं और मैं आपके हर गाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं जो आपने मेरे लिए गाए हैं, इन गानों से आपने अपने दिल दीवाना हीरो प्रेम को खास बनाया. मैं आपसे प्यार करता हूं.'
सलमान के इस ट्वीट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वहीं, बालासुब्रमण्यम की गंभीर हालत जानने के बाद साउथ सुपरस्टार रहे कमल हासन उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. बालासुब्रमण्यम का हाल लेने के बाद कमल हासन ने एक बयान में कहा,"लाइफ सपोर्ट मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, नहीं कह सकता है वह ठीक हो रहे हैं. उनकी हालत गंभीर है. हर कोई ईश्वर से उनके लिए प्रार्थना कर रहा है."
एसपी बालासुब्रमण्यम की सेहत को लेकर अस्पताल ने स्टेटमेंट जारी किया है, जिसके मुताबिक उनकी सेहत पिछले 24 घंटों में काफी खराब हुई है. वह लाइफ सपोर्ट पर क्रिटिकल हालत में हैं.
पढ़ें : बॉलीवुड ड्रग्स मामला : पूछताछ के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुईं रकुल प्रीत सिंह
गौरतलब है कि बालासुब्रमण्यम ने 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए हैं. उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.