हैदराबाद : यूलिया वंतू आज अपना जन्मदिन मनाती हैं. यूलिया वंतूर पेशे से एक मॉडल हैं. यूलिया का नाम हमेशा से बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान से जुड़ता रहा है. जहां हर कोई जनता है कि सलमान खान यूलिया वंतूर को डेट कर चुके हैं. लेकिन अब इन दोनों की जोड़ी कहीं भी साथ नजर नहीं आती है. यूलिया वंतूर अब भारत में नहीं हैं, वो अपने देश रोमानिया वापस जा चुकी हैं.
बता दें, सलमान खान की यूलिया वंतूर से मुलाकात 2010 डबलिन में हुई थी. यूलिया एक मॉडल थीं तो सलमान खान ने उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने की बात कही. जिसके कुछ महीनों बाद यूलिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई आईं थीं. लेकिन कुछ महीनों बाद ही उनका अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया और कुछ दिन मुंबई रहने के बाद वो अपने देश वापस चली गईं.
साल 2012 में सलमान खान के कहने पर एक्ट्रेस फिर इंडियन उनसे मिलने आईं थीं. सलमान खान ने उनके रुकने का इंतजाम अपने पनवेल फार्महाउस पर किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस हमें सलमान खान की फिल्म 'ओ तेरी' में एक आइटम सॉन्ग करते हुए नजर आईं थीं.
ये भी पढ़ें :छोटे कपड़ों में हीरोइन की अर्धनग्न तस्वीरों ने मचाया धमाल, आप भी देखें ये बोल्ड अवतार