दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Birthday Special : यूलिया संग सलमान खान कर सकते हैं शादी, जानिए कहां हुई थी पहली मुलाकात - Birthday Special Iulia Vantur

अभिनेता सलमान खान की यूलिया वंतूर से मुलाकात 2010 डबलिन में हुई थी. यूलिया एक मॉडल थीं तो सलमान खान ने उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने की बात कही. जिसके कुछ महीनों बाद यूलिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई आईं थीं.

Salman Khan
यूलिया संग सलमान खान ले सकते है सात फेरे

By

Published : Jul 24, 2021, 9:10 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 11:44 AM IST

हैदराबाद : यूलिया वंतू आज अपना जन्मदिन मनाती हैं. यूलिया वंतूर पेशे से एक मॉडल हैं. यूलिया का नाम हमेशा से बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान से जुड़ता रहा है. जहां हर कोई जनता है कि सलमान खान यूलिया वंतूर को डेट कर चुके हैं. लेकिन अब इन दोनों की जोड़ी कहीं भी साथ नजर नहीं आती है. यूलिया वंतूर अब भारत में नहीं हैं, वो अपने देश रोमानिया वापस जा चुकी हैं.

बता दें, सलमान खान की यूलिया वंतूर से मुलाकात 2010 डबलिन में हुई थी. यूलिया एक मॉडल थीं तो सलमान खान ने उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने की बात कही. जिसके कुछ महीनों बाद यूलिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई आईं थीं. लेकिन कुछ महीनों बाद ही उनका अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया और कुछ दिन मुंबई रहने के बाद वो अपने देश वापस चली गईं.

यूलिया संग सलमान खान ले सकते है सात फे

साल 2012 में सलमान खान के कहने पर एक्ट्रेस फिर इंडियन उनसे मिलने आईं थीं. सलमान खान ने उनके रुकने का इंतजाम अपने पनवेल फार्महाउस पर किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस हमें सलमान खान की फिल्म 'ओ तेरी' में एक आइटम सॉन्ग करते हुए नजर आईं थीं.

यूलिया संग सलमान खान ले सकते है सात फे

ये भी पढ़ें :छोटे कपड़ों में हीरोइन की अर्धनग्न तस्वीरों ने मचाया धमाल, आप भी देखें ये बोल्ड अवतार

जैसे जैसे ये जोड़ी साथ काम कर रही थी दोनों के बीच और नजदीकियां बढ़ गईं, जहां ये जोड़ी पब्लिक भी साथ दिखाई देती थी. जिसके बाद सभी को लगा था कि अब भाईजान इस एक्ट्रेस से तो शादी कर ही लेंगे.

लेकिन जब सलमान खान से पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था, एक्टर ने कहा था कि अगर में शादी या सगाई जो भी करूंगा सबके सामने करूंगा.

कोरोना काल में सलमान के साथ ही रह रही हैं यूलिया वंतुर.

सलमान और यूलिया उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर साथ ही थे. जहां से दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं.यूलिया वंतूर कोरोना महामारी के बाद वापस भारत लौट सकती हैं. सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर की जोड़ी को सलमान के फैंस ने खूब पसंद किया था.

Last Updated : Jul 24, 2021, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details