मुंबई :कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कई लोगों को इसकी मार झेलनी पड़ रही है. ऐसे में सरकार उनकी मदद करने की पूरी कोशिश कर रही है.
इस मुश्किल की घड़ी में बॉलीवुड जगत भी एकजुट होकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है. कई सितारों ने पीएम,सीएम फंड में आर्थिक मदद की है, जबकि कई स्टार्स डेली वर्कर्स की मदद कर रहे हैं.
सलमान खान ने पहले 25000 वर्कर्स के खातों में पैसे भेजकर मदद की थी और अब सलमान ने फीमेल ग्राउंड वर्कर्स की मदद करने का फैसला किया है. जल्द ही वह इन ग्राउंड वर्कर्स को मदद पहुंचाएंगे.
भाईजान 50 फीमेल ग्राउंड वर्कर्स की मदद के लिए आगे आए हैं. सलमान को मालेगांव से इमरजेंसी कॉल आया था और बताया जा रहा है कि उसके बाद सलमान की टीम ने ग्राउंड रिसर्च की और फिर लोगों के लिए खाना और जरूरत का सामान पहुंचाया गया. एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान के मैनेजर ने इस खबर की पुष्टि भी की है और कहा है कि अभिनेता जरूरतमंद लोगों को उचित प्रतिक्रिया देते हैं.
वहीं, राजनेता बाबा सिद्दीकी ने भी ट्विटर के जरिए सलमान खान का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने गरीबों की मदद की है. इसमें कुछ खाने के पैकेट्स की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इससे पहले सलमान खान ने करीब 25 हजार वर्कर्स के खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए हैं. बताया जा रहा है कि सलमान ने हर वर्कर के खाते में 3000 रुपये दिए हैं, ऐसे में उन्होंने करीब 6 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. सलमान ऐसी ही दूसरी किश्त भी दे सकते हैं.
बता दें कि अक्षय कुमार ने भी पहले पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपयेदान में दिए थे और उसके बाद अक्षय कुमार ने बीएमसी को आवश्यक किट के लिए 3 करोड़ रुपये भी दान दिया है. वहीं, अधिकतर स्टार्स ने पीएम केयर्स फंड में करोड़ों रुपये दान में दिए थे.