दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस के दौरान सलमान की सलाह, 'नमस्ते-सलाम करो, हाथ बाद में मिला लेना' - कोरोना वायरस से बचाव की सलमान की टिप

देश में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है, ऐसे में सुपरस्टार सलमान खान ने सलाह दी कि इस दौरान 'नमस्ते और सलाम का तरीका अपना लो, हाथ बाद में मिला लेना.'

ETVbharat
कोरोना वायरस के दौरान सलमान की सलाह, 'नमस्ते-सलाम करो, हाथ बाद में मिला लेना'

By

Published : Mar 5, 2020, 3:00 PM IST

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान ने लोगों को कोरोना वायरस आउटब्रेक के दौरान मुलाकात का पारंपरिक तरीका 'नमस्ते और सलाम' को अपनाने की अपील की. अभिनेता ने गुरुवार को अपने वर्कआउट सेशन की तस्वीर साझा करते हुए यह बात कही.

शर्टलेस अवतार में जिम के अंदर बैठे सलमान की मसल्ड बॉडी नजर आ रही है. अभिनेता ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, 'नमस्कार... हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है.. जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगो...'

तस्वीर में भी 'सुल्तान' स्टार ने भी दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते वाला पोज दिया है.

हाल ही में अभिनेता के 30 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हुए हैं जिसको सेलिब्रेट करते हुए अभिनेता ने स्वैग से भरा अपना वीडियो साझा किया था और उसका कैप्शन अपनी हिट कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' कैरेक्टर के स्टाइल में लिखा था.

पढ़ें- मिसाल : सेल्फ मेड एकता कपूर का इंटर्नशिप से पद्म श्री तक का सफर

साझा किए गए बूमरैंग वीडियो में सुपरस्टार सलाम और नमस्ते करते हुए अपने फैंस को शुक्रिया कहते हैं.

फिल्म फ्रंट पर सलमान आखिरी बार हिट फ्रेंचाइजी 'दबंग' की तीसरी फिल्म 'दबंग 3' में नजर आए थे. अब वह आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'राधे' में दिशा पाटनी के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल्स में हैं.

इसके अलावा सलमान ने कुछ ही दिनों पहले 2021 की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को अनाउंस किया था. फिल्म में पहली बार सुपरस्टार के साथ पूजा हेगड़े रोमांस करती हुई दिखाई देंगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details