मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान ने लोगों को कोरोना वायरस आउटब्रेक के दौरान मुलाकात का पारंपरिक तरीका 'नमस्ते और सलाम' को अपनाने की अपील की. अभिनेता ने गुरुवार को अपने वर्कआउट सेशन की तस्वीर साझा करते हुए यह बात कही.
शर्टलेस अवतार में जिम के अंदर बैठे सलमान की मसल्ड बॉडी नजर आ रही है. अभिनेता ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, 'नमस्कार... हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है.. जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगो...'
तस्वीर में भी 'सुल्तान' स्टार ने भी दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते वाला पोज दिया है.
हाल ही में अभिनेता के 30 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हुए हैं जिसको सेलिब्रेट करते हुए अभिनेता ने स्वैग से भरा अपना वीडियो साझा किया था और उसका कैप्शन अपनी हिट कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' कैरेक्टर के स्टाइल में लिखा था.