हैदराबाद :सलमान खान बॉलीवुड ही नहीं बॉक्स ऑफिस के भी गॉडफादर हैं. हर साल उनकी फिल्में टिकट विडों पर लंबी-लंबी लाइनें लगवाती हैं. सलमान अपने फैंस को कभी ईद तो कभी दिवाली पर तोहफा देते रहते हैं. सलमान भाई का आज (27 दिसंबर) 56वां जन्मदिन हैं, तो इस खास मौके पर बात करेंगे सलमान खान की उन 10 अपकमिंग फिल्मों की, जो साल 2022 में धमाल मचा सकती हैं.
किक-2
सलमान खान की फिल्म 'किक' (2014) का सीक्वल 2022 में रिलीज हो सकता है. फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला के हाथों में हैं. फिल्म के पहले में पार्ट में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस थीं, लेकिन फिल्म के सीक्वल के लिए कोई एक्ट्रेस नहीं मिली है. फिल्म अभी अंडर प्रोडक्शन है.
बुलबुल मैरिज हॉल
रोहित अय्यर के निर्देशन में तैयार होने वाली फिल्म 'बुलबुल मैरिज हॉल' में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेजी शाह उनके अपोजिट होंगी और फिल्म में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी गुदगुदाएंगे. फिल्म साल 2022 के लिए तय की गई है.
टाइगर-3
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'टाइगर-3' पर काम चल रहा है. फिल्म अगले साल (2022) जनवरी में दिल्ली में शूटिंग होनी हैं. यहां सलमान और कैटरीना फिल्म के रोमांटिक सीन के लिए शूट करेंगे. फिल्म अप्रैल 2022 में रिलीज के लिए शेड्यूल की गई है.
शेरखान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान अपने छोटे भाई सोहेल खान संग 2022 में फिल्म 'शेरखान' पर काम शुरू कर सकते हैं. फिल्म बीते दो साल से लटकी हुई है. सलमान के साथ सोहेल यह चौथी फिल्म करेंगे, जो अगले साल धमाका कर सकती है.
दबंग-4
'दबंग' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म भी साल 2022 में रिलीज हो सकती है. फिल्म के चौथे पार्ट में सलमान खान का चुलबुल पांडे वाला किरदार और भी मस्त करने पर काम हो रहा है. फिल्म अगले साल पर्दे पर आ सकती है. फिल्म 'दबंग-4' का निर्देशन भी प्रभुदेवा करते दिखेंगे.