हैदराबाद : बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के गॉडफादर हैं. सलमान 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान के फैंस के लिए एक बुरी और अच्छी खबर यह है कि जन्मदिन से एक दिन पहले सलमान को सांप ने काट लिया है. अच्छी खबर यह है कि सलमान की तबीयत ठीक है और अब वह घर पर आराम फरमा रहे हैं. बॉलीवुड के 'भाई' के 56वें जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में....
अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
सलमान खान का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है. यह नाम उन्हें उनके पिता सलीम खान और दादा अब्दुल रशीद खान के नाम से मिलकर बना है.
समझ नहीं आई पढ़ाई
सलमान खान ने सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है. वह बचपन में बड़ी शरारत करते थे और स्कूल और घर से उनकी रोजाना शिकायतें आती थी. सलमान खान ने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ फिल्मों में जाने का मन बनाया.
शुरुआती संघर्ष
फिल्म 'फलक' (1988) से सलमान खान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पता भी नहीं चला.
सलमान का किस्मत कनेक्शन
इसके बाद सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर काम ढूंढा और वह डायरेक्टर जेके बिहारी के पास पहुंचे, जो उस वक्त फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' डायरेक्ट कर रहे थे. सलमान गए तो थे असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मांगने, लेकिन सलमान का यंग लुक देख डायरेक्टर ने फिल्म में रोल दे दिया.
खुद्दार 'भाई'
बताया जाता है कि सलमान ने काम मांगने के लिए कभी भी अपने पिता सलीम खान के नाम का इस्तेमाल नहीं किया, क्योंकि भाई का मानना है कि जो भी हो अपने दम पर हो.
सलमान की सुपरहिट एंट्री
सलमान खान ने अपना पोर्टफोलियो कई जगह फैला रखा था. ऐसे में फिल्म मशहूर फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की नजर सलमान खान के पोर्टफोलियो पर पड़ी और उन्होंने सलमान को ऑफिस बुला लिया. उस वक्त सूरज ने फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए एक्टर दीपक तिजोरी और पीयूष मिश्रा को लिस्ट में रखा था, लेकिन आखिर में यह फिल्म सलमान की झोली में गिरी.
'बाजीगर' बनने से चूके सलमान
बाद में सलमान खान को फिल्म 'बाजीगर' ऑफर हुई, लेकिन सलमान ने फिल्म में नेगेटिव रोल करने से इनकार कर दिया और यह फिल्म शाहरुख के पाले में जा गिरी और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
सलमान का लकी चार्म