दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भाईजान ने गणपति उत्सव में जलाई सिगरेट, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल! - salman khan trolled

सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हैं. इस बार वजह है उनके सिगरेट पीने की आदत. हाल ही में गणपति विसर्जन के बाद सलमान खान चुपके से सिगरेट जलाते हुए कैमरे में कैद हो गए उसके बाद सोशल मीडिया पर सुपरस्टार को खूब ट्रोल किया गाया.

salman

By

Published : Sep 7, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:43 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान जो अक्सर अपने बर्ताव के लिए मीडिया की हेडलाइन्स में बने रहते हैं. चाहे वह ऑनस्टेज किसी का मजाक उड़ाना हो या ऑफ स्क्रीन किसी से भिड़ना. सलमान खान अपने एरोगेन्ट बिहेव के लिए अक्सर ही मीडिया की हेडलाइन्स का हिस्सा होते हैं.


एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान अपने बिहेवियर के चलते मीडिया की नजर में आए और सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हैं.

हाल ही में गणपति विसर्जन के दौरान अभिनेता सलमान खान ने विसर्जन के बाद चुपके से सिगरेट सुलगाई लेकिन कैमरे की नजर से नहीं बच पाए. जिसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कैंसर के खिलाफ अपने फाउंडेशन बिंग ह्यूमन के जरिए अभियान चलाने वाले अभिनेता को सोशल मीडिया यूजर्स ने सिगरेट पीने के लिए जमकर ट्रोल किया.

पढ़ें- प्रियंका ने पी ली सिगरेट तो हो गईं ट्रोल...

'करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स', वीडियो सामने आने पर मचा है बवाल

कुछ फैंस ने तो वीडियो पर "शर्म करो, भाई" जैसे भी कमेंट्स कर दिए.लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि बॉलीवुड सेलेब्स अपनी इन आदतों की वजह से ट्रोल हुए हैं. हाल ही में महीना भर पहले फिल्ममेकर करण जौहर की प्राइवेट पार्टी में ड्रग्स होने के इल्जाम लगे थे जिसके बाद उन्हें कई टाइम तक ट्रोल किया गया. फिल्ममेकर के अलावा बॉलीवुड की देसी गर्ल भी सिगरेट पीने की आदत के लिए ट्रोल हो चुकीं हैं. वर्कफ्रंट पर सुपरस्टार अपकमिंग फिल्म दबंग 3 में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा सुपरस्टार संजय लीला भंसाली के साथ इंशाअल्लाह करने वाले थे लेकिन क्रिएटिव डिफ्रेंसेज की वजह से फिल्म फिलहाल नहीं बन रही है.
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details