मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के साथ अपने डायरेक्शन स्किल्स में सुधार कर रहे हैं, क्योंकि अभिनेता फिल्म में एक्टिंग के अलावा उसके मेकिंग प्रोसेस में भी शामिल हैं.
सलमान खान कर रहे हैं डायरेक्शन की तैयारी? - सलमान खान
सलमान खान 'दबंग 3' के लिए डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जो उन्हें शायद फिल्म के को-डायरेक्टर का क्रेडिट दिला सकता है.
![सलमान खान कर रहे हैं डायरेक्शन की तैयारी?](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4530217-756-4530217-1569243285266.jpg)
एक मुख्य इलेक्ट्रॉनिक न्यूज सर्विस के अनुसार, सलमान खान फिल्ममेकर प्रभुदेवा के साथ फिल्म की निर्माण-प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं, जिससे लगता है कि उन्हें फिल्म के को-डायरेक्टर का क्रेडिट तो मिल ही जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार भारत एक्टर दबंग 3 के हर शॉट और एडिटिंग में शामिल हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि अभिनेता इस फिल्म के बाद शायद डायरेक्शन भी कर सकते हैं.
सोर्स ने यह भी बताया कि फिल्म में उनका अहम योगदान सलमान को फिल्म के को-डायरेक्टर का क्रेडिट भी दिला सकता है.
खैर, भाईजान की एक्टिंग के कायल उनके फैंस उनके डायरेक्शन के जलवे देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
पढ़ें- सलमान संग पोज देती नजर आईं सई, तस्वीरें हुईं वायरल
सुपरहिट फिल्म सीरीज दबंग के तीसरे पार्ट को प्रभुदेवा डायरेक्टर कर रहे हैं और फिल्म सलमान खान फिल्म्स और अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.
एक्टर-फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर दबंग 3 से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार वह फिल्म में सलमान की लवर का किरदार निभा सकती हैं.
इससे पहले शनिवार को अभिनेता ने शूटिंग लोकेशन से सई के साथ फोटो अपलोड की थी.
फिल्म में दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी अपने रज्जो कैरेक्टर में नजर आएंगी.
इन सितारों के अलावा फिल्म में अरबाज खान और साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे.
फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर दस्तक देगी.