मुंबई:बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' का प्रमोशन आज कल काफा तेजी से चल रहा है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हाल ही में फिल्म का एक गाना भी रिलीज हुआ है. अब फिल्म के मेकर्स ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान उर्फ चुलबुल पांडे के स्वैग को देखा जा सकता है.
'दबंग 3' का बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल, दिखा चुलबुल पांडे का स्वैग - chulbul pandey new video
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म 'दबंग 3' का बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आया है. जिसमें प्रभु देवा भी बात करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा इस वीडियो में कहते हैं, इस बार चुलबुल पांडे केवल अपने बारे में बातें कर रहे हैं. वो कैसे हैं? वो क्या है? अपने लोगों के बारे में, अपने नेचर के बारे में. इसके अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी सलमान के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा, 'वह चीजों को लार्जन दैन लाइफ बना देते हैं. यह बहुत पावरफुल और प्रभावशाली होता है. उनके साथ काम करना सुखद अनुभव है.'
गौरतलब है कि सलमान खान की इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू कर रही हैं. ट्रेलर के कुछ सीन्स में सलमान खान को सई मांजरेकर के साथ रोमांस करते हुए दिखाया गया है.
साथ ही सलमान खान के भी दो अलग अलग अवतार ट्रेलर में दिखाए गए हैं. यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा सलमान खान की फिल्म 'राधे' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म को भी प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. सलमान की फिल्म 'राधे' का ईद के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' से भी क्लैश होने जा रहा है.