मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रूथ' की शूटिंग शुरू की. इस फिल्म में सलमान एक सिख पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रहे हैं.
खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म में सलमान की छवि की झलक देने वाली एक वीडियो क्लिप साझा की. शर्मा भी इस फिल्म में नजर आएंगे.
क्लिप में खान पगड़ी पहने एक सब्जियों के बाजार में धीमी गति से चलते दिखायी दे रहे हैं. शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अंतिम' की शूटिंग शुरू हो रही है. भाई का 'अंतिम' से पहला लुक.