मुंबई : एक्टर सलमान खान का हिट प्रोजेक्ट दबंग एक बार फिर आने जा रहा है. इन दिनों सलमान खान दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन ये फिल्म कब आ रही है इस बात का खुलासा खुद सलमान ने 11 सितंबर को ट्वीट करके दिया.
सलमान ने ट्वीट करके दबंग 3 का ऑफिशियल मोशन पोस्टर रिलीज किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, आ रहे हैं 100 दिन बाद, चुलबुल रॉबिनहुड पांडे, ठीक 100 दिन बाद, स्वागत तो करो हमारा. #100DaystoDabangg3. सलमान खान के इस ट्वीट के साथ फिल्म का टीजर दिखाया गया है. टीजर में सलमान खान दबंग अंदाज में चलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान कहते हैं, "स्वागत नहीं करोगे हमारा."
दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. क्रिसमस वीक में रिलीज हो रही सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कब्जा जमाने की तैयारी में है. फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है.
दबंग 3 फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. क्रिसमस वीक में रिलीज हो रही सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पूरा कब्जा जमाने की तैयारी में है. फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है.
सलमान की दबंग के अलावा दिसंबर में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें अर्जुन कपूर की पानीपत 6 दिसंबर, रानी मुखर्जी की मर्दानी 13 दिसंबर, अक्षय कुमार-करीना कपूर की गुड न्यूज 27 दिसंबर रिलीज हो रही है.